नोएडा, फरवरी 14 -- घरेलू सहायक नगदी और गहने लेकर गायब नोएडा। सेक्टर-131 स्थित जेपी विशटाउन सोसाइटी निवासी प्रीति सिंह के यहां घरेलू सहायक के रूप में दीवान कुमार काम करता था। वह उनके घर के ग्राउंड फ्लोर पर रहता था और वह ऊपर रहती थीं। 10 फरवरी की रात घरेलू सहायक डिनर के बाद अपने कमरे में चला गया। अगले दिन जब उन्होंने उसको फोन करके काम के लिए बुलाना चाहा तो उसने फोन नहीं उठाया। जब उन्होंने उसके कमरे में जाकर देखा तो वह वहां पर नहीं था। पीड़िता के अनुसार वह उनके घर से सोने की चेन, ब्रेसलेट, दो सोने की अंगूठी और नगदी आदि चोरी करके ले गया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लैपटॉप समेत अन्य कीमती सामान ¦गायब नोएडा। सेक्टर-73 स्थित सर्फाबाद गांव निवासी रूद्रेश दीक्षित बीते दिनों एक विवाह में भाग लेने के लिए अपने पैतृक गांव मध्य प्रदेश के स...