नोएडा, जनवरी 13 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। ग्रेटर नोएडा के मलकपुर खेल परिसर में घूमने वाले लोगों और खिलाड़ियों के लिए ओपन जिम का काम शुरू कर दिया गया है। खेल परिसर के प्रवेशद्वार पर 10 से अधिक उपकरण लगाए जा रहे हैं। लोगों को निशुल्क अभ्यास करने की सुविधा मिलेगी। प्रभारी जिला खेल अधिकारी डॉ़ परवेज अली ने बताया कि मलकपुर खेल परिसर में बाहर से आने वाले लोगों और खिलाड़ियों के लिए बॉक्सिंग एरिया के पास ओपन जिम स्थापित किया गया था। व्यवस्थित न होने के कारण लोगों को दिक्कत होती थी। इसको देखते हुए अब खेल परिसर के प्रवेशद्वार के पास ओपन जिम के उपकरण लगाए जा रहे हैं। उपकरणों के नीचे टाइल्स लगाई जा रही हैं, ताकि बारिश के मौसम में जलभराव की समस्या न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...