बिजनौर, अक्टूबर 14 -- नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को महिलाओं ने परंपरागत आस्था के पर्व अहोई अष्टमी का व्रत रख अपने संतानों की दीर्घायु, सुख-समृद्धि और मंगलकामना के लिए पूजन-अर्चना की। इस अवसर पर डोली रस्तौगी, दिव्या, सोनी ,स्वाति रस्तौगी, पूनम वर्मा आदि महिलाओं ने व्रत रख दिनभर जल तक का त्याग किया और सायंकाल तारे के दर्शन के बाद अहोई माता की कथा सुनी। शाम को महिलाओं ने पारंपरिक विधि-विधान से अहोई माता की पूजा कर तांबे के कलश में जल भरकर दीप जलाए और परिवार की खुशहाली की कामना की। कई महिलाओं ने मंदिरों और घरों में विशेष सजावट की। नगर के विभिन्न मोहल्लों-अचारजान, नौंधना, वीरथला, रामसहायवाला बिघावाला सहित ग्रामीण अंचलों में भी व्रत का उल्लास देखने को मिला। बच्चों की लंबी उम्र और सुखी जीवन के लिए माताओं ने भावपूर्ण प्रार्थना की

हिंदी ह...