वाराणसी, जून 11 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। बीएचयू के चिकित्सा विज्ञान संस्थान में डीन पद का विवाद गहराता जा रहा है। मानसिक रोग विभाग के प्रो. संजय गुप्ता के शांति आंदोलन के आठवें दिन मंगलवार को डिप्टी रजिस्ट्रार ने सलाहनामा भेजा है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि डीनशिप का मामला कोर्ट में विचाराधीन है। ऐसे में शांति आंदोलन उचित नहीं है। डीन पद पर वरिष्ठता और यूजीसी की गाइड लाइन के आधार पर अपना दावा करने वाले प्रो. संजय गुप्ता 3 जून से आईएमएस भवन में शांति आंदोलन कर रहे हैं। उनका कहना है कि यूजीसी ने सीनियर प्रोफेसर को वरिष्ठता का पैमाना नहीं माना है। ऐसे में मैं डीन का हकदार हूं। आंदोलन के सप्ताहभर बाद डिप्टी रजिस्ट्रार ने उन्हें सलाहनामा जारी किया है। लिखा है कि 19 मई 2025 को यूजीसी और कुलपति को पत्र लिखकर आपने डीन के लिए दावेदार...