सीतामढ़ी, अगस्त 26 -- सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के सहयोग से डुमरा के मध्य विद्यालय नारायणपुर में सोमवार को नि:शुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम आयोजित की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों को विभिन्न प्रजातियों के पौधे वितरित किए गए। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे पर्यावरण प्रेमी और जैव विविधता प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुजीत कुमार 'ट्री मैन ने कहा कि पेड़-पौधे धरती के आभूषण हैं। यदि हर बच्चा एक पेड़ लगाकर उसकी देखभाल करेगा तो आने वाला समय हरा-भरा और सुरक्षित होगा। हम सबकी जिम्मेदारी है कि प्रकृति की रक्षा करें और आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ वातावरण छोड़कर जाएं। वन प्रमंडल सीतामढ़ी के वनरक्षी संजीत कुमार ने पोस्टर के संदेश दोहराते हुए बताया कि 'पेड़ पौधे की करो रखवाली, तभी आएंगी सुंदर हरियाली। उन्ह...