बुलंदशहर, सितम्बर 14 -- नगर क्षेत्र में काली नदी के पास ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक अपनी बाइक से बुलंदशहर सामान लेने के लिए आया था। हादसे के बाद ट्रक के पहिए में बाइक और युवक फंसकर काफी दूर तक घिसटते हुए चले गए। नगर पुलिस ने मामले में आरोपी चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में गांव ख्वाजपुर मीरपुर निवासी नरायन सिंह ने तहरीर देकर बताया कि 12 सितंबर उनका पुत्र पवन अपनी बाइक से गांव ख्वाजपुर मीरपुर से बुलंदशहर में घरेलू सामान लेने के लिए आया था। शाम करीब सात बजे उनका पुत्र काली नदी के पास पहुंचा था। उसी दौरान शिकारपुर की तरफ से एक ट्रक को उसका चालक बेहद तेजी व लापरवाही से चलाते हुए लाया और उसके पुत्र की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक के अगले पहिए में उनका पुत्र और बाइक ...