गया, दिसम्बर 21 -- विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर में विश्व शांति, खुशहाली और समस्त जीवों के कल्याण की कामना के साथ आयोजित सात दिवसीय काग्यू मोनलम चेन्मो पूजा का समापन रविवार को हो गया। अंतिम दिन पवित्र बोधिवृक्ष के नीचे विशेष पूजा का आयोजन किया गया, जिसमें 17वें करमापा थिनले थाए दोरजे ने एक घंटे तक मृत जीवों की शांति और कल्याण के लिए विशेष प्रार्थना की। करमापा थिनले थाए दोरजे ने कहा कि आत्मा अविनाशी है और मृत्यु के बाद भी जीव अपने कर्मों के अनुसार नए जीवन में प्रवेश करता है। उन्होंने कहा कि शुभेच्छा और करुणा से की गयी यह प्रार्थना महान बोधिसत्वों के साथ जुड़ी हुई है। इसलिए इसमें प्राकृतिक आपदाओं को दूर करने और दुष्कर्मों से रक्षा करने की अद्भुत क्षमता होती है। यह प्रार्थना मन में निर्वाण प्राप्ति के बीज बोने जैसा एक दुर्लभ और महान अवसर है। कर...