पटना, सितम्बर 23 -- अंतरराष्ट्रीय साहित्य उत्सव 'उन्मेष का तीसरा संस्करण का आयोजन 25 से 28 सितंबर तक सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर में हो रहा है। कार्यक्रम भारत सरकार संस्कृति मंत्रालय व साहित्य अकादमी द्वारा बिहार सरकार के सहयोग से किया जा रहा है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र में मंत्रालय सचिव विवेक अग्रवाल ने बताया कि इसमें संगीतज्ञ रिकी केज, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, संगीत नाटक अकादमी व पूर्वी क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र की विशेष प्रस्तुतियां होंगी। कार्यक्रम में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां, गीतकार जावेद अख्तर, फिल्मकार गिरीश कासरवल्ली, लोकगायिका मालिनी अवस्थी समेत कई नामचीन हस्तियां शिरकत करेंगे। इसमें देश-विदेश से 550 लेखक, कवि, विद्वान, अनुवादक, प्रकाशक समेत अन्य ख्याति प्राप्त हस्तियां उपस्थित होंगे। उत्सव में विभिन्न विषयों पर चर्...