पूर्णिया, मार्च 14 -- बैसा-अमौर, एक संवाददाता। होली को लेकर रौटा थाना,अनगढ थाना व अमौर थाना पुलिस अलर्ट ने फ्लैग मार्च निकाला। रौटा थाना में बीडीओ राजकुमार चौधरी, सीओ गोपाल कुमार व थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन के संयुक्त नेतृत्व में, अनगढ़ थाना में थानाध्यक्ष के सौरभ तथा अमौर थाना में थानाध्यक्ष अवधेश कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च के दौरान आम लोग होली पर्व शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की गई। साथ ही सख्त लहजे में यह कहा गया कि होली के दौरान उपद्रवियों और सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है और पर्व के दौरान खलल डालने वाले को बख्शा नहीं जायेगा। होली को लेकर चहल- पहल का माहौल : कसबा, एक संवाददाता। कसबा में होली को लेकर लोगों में काफी उत्साह व उमंग देखी जा रहा है। जगह- जगह होली को लेकर मिलन समारोह आ...