नई दिल्ली, जून 29 -- जब 'हेरा फेरी 3' में परेश रावल के नहीं होने की खबर आई तो सोशल मीडिया पर खलबली मच गई। हेरा फेरी यूनिवर्स में बाबू भइया का नहीं होना पब्लिक स्वीकार ही नहीं कर पा रही थी। करोड़ों फैंस के साथ-साथ ढेरों सेलेब्रिटीज ने भी इस बारे में एग्रेसिव रिएक्शन दिया। लेकिन अब परेश रावल ने खुद अपने एक इंटरव्यू में साफ कर दिया है कि चीजें क्लीयर कर ली गई हैं और अब सब कुछ 'रिजॉल्व' हो गया है। जब परेश रावल से पूछा गया कि तो क्या अब वो फिल्म में नजर आएंगे तो इस पर भी उन्होंने हामी भरी।परेश रावल ने बताया- अब सब हल हो गया परेश रावल ने हिमांशु मेहता के साथ बातचीत में कहा, "नहीं अब कॉन्ट्रोवर्सी कुछ नहीं है। क्या होता है कि जब चीज इतनी लोगों को भाती है, तब हमें अतिरिक्त रूप से सावधान रहना होता है। यह जनता के प्रति हमारी जिम्मेदारी है। कि जनता ...