अल्मोड़ा, अक्टूबर 11 -- कांग्रेस नगर मंत्री वैभव पाण्डेय ने बयान जारी किया है। कहना है कि सत्ताधारी पार्टी के पदाधिकारी वाहनों में हूटर बजाकर नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। वहीं, प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है। कहना है कि न्यायालय के आदेश के बाद हूटर लगाना और बजाना दोनों ही प्रतिबंधित है। लेकिन सत्ता के नशे में चूर भाजपा के नेता और पदाधिकारी न्यायालय के ही आदेश का उल्लंघन कर रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से ऐसे लोगों पर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...