हापुड़, जनवरी 2 -- हिट एंड रन वाले कानून के विरोध में ड्राइवरों की हड़़ताल होने से वाहनों की संख्या में गिरावट होने से टोल कंपनी को दो दिन के भीतर अस्सी लाख से अधिक का लगा चूना। देश से प्रदेश की राजधानी को जाने वाले नेशनल हाईवे का शुमार प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के अति व्यस्तम सड़क मार्गों में होता है, जिससे होकर प्रतिदिन हजारों वाहनों का आवागमन होता है। दशकों पुराने यातायात कानून में बदलाव करते हुए हिट एंड रन वाला कानून लागू करने के विरोध में ड्राइवर हड़ताल पर जाकर उक्त कानून को वापस लेने की मांग पर अड़े हुए हैं, जिसके चलते दिल्ली लखनऊ नेशनल हाइवे पर इधर से उधर आने जाने वाले वाहनों की संख्या में बड़े स्तर पर गिरावट आ रही है। ब्रजघाट टोल प्लाजा से होकर प्रतिदिन पैंतालीस हजार से भी अधिक वाहनों का आवागमन होता है, परंतु ड्राइवरों की हड़ताल के...