प्रयागराज, अक्टूबर 6 -- प्रयागराज, संवाददाता। श्री गुरु तेग बहादुर के त्याग और बलिदान को समर्पित पटना साहिब बिहार से निकाली गई 'हिंद की चादर जागृति यात्रा मंगलवार को शाम पांच बजे प्रयागराज पहुंचेगी। यात्रा का तेलियरंगज, एमएनआईटी चौराहा, बालसन चौराहा, मेडिकल कॉलेज चौराहा, हनुमान मंदिर, सुभाष चौराहा समेत कई स्थानों पर भव्य स्वागत किया जाएगा। सोमवार को यात्रा के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए श्री गुरु सिंह सभा खुल्दाबाद के मुख्य सेवादार व अध्यक्ष सरदार हरजिंदर सिंह ने बताया कि यात्रा के स्वागत क्रम में बुधवार को गुरु सिंह सभा खुल्दाबाद में सुबह आठ बजे कीर्तन दरबार सजेगा और अरदास होगा। उसके बाद यात्रा फतेहपुर होते हुए कानपुर के लिए प्रस्थान करेगी। उन्होंने बताया कि धर्म, मानवता और सत्य की रक्षा का प्रतीक 'हिंद की चादर सिख धर्म के नौवें ...