हरदोई, नवम्बर 2 -- हारा हूँ बाबा तेरे दर पे आया हूँ' पाली, संवाददाता। कस्बे के रामलीला ग्राउंड में शुक्रवार रात विंध्याचल जागरण पार्टी द्वारा खाटू श्याम जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। आस्था और भक्ति से ओतप्रोत इस आयोजन में क्षेत्रभर से आए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भजन संध्या की शुरुआत प्रसिद्ध गायक आदित्य पंडित की गणेश वंदना से हुई। हारा हूँ बाबा तेरे दर पे आया हूँ, काली कमली वाले और वीर हनुमाना जैसे भजनों से श्रद्धालुओं को भक्ति भाव में डुबो दिया। वहीं भजन गायिका सोनम मिश्रा ने किस्मत वालों को मिलता है श्याम तेरा दरबार, जय श्री श्याम बोलो और फाल्गुन आयो रे जैसे गीतों से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत पूजन के साथ हुआ। पूर्व चेयरमैन कमलाकांत बाजपेई एवं भाजपा नेत्री पारिषा तिवारी ने संयुक्त रूप से दीप प्...