कौशाम्बी, सितम्बर 5 -- गोराजू, हिन्दुस्तान संवाद। भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के उपरांत इक्कीसवें दिन तेरस तिथि को पश्चिम शरीरा में ऐतिहासिक जलविहार कार्यक्रम का आयोजन सैकड़ो वर्षों से होता चला आ रहा है। इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम के साथ भगवान श्रीकृष्ण की झांकी की सजावट कर उन्हें विमान में बैठाकर विधिविधान से पूजा अर्चना करने के बाद पूरे कस्बे में भ्रमण कराया गया। भक्तजन विमान में विराजे भगवान श्रीकृष्ण को अपने कंधे पर उठाकर कस्बे के प्रत्येक घर के दरवाजे ले गये, जहां मौके में मौजूद भक्तगण बड़े ही भक्तिभाव से उनकी पूजा अर्चना कर प्रसाद का वितरण किया। प्रत्येक घर में पूजा होने के बाद शायंकाल भगवान श्रीकृष्ण को भक्तगण जलबिहार कराने के लिए ऐतिहासिक पिपरहा तालाब ले गए। यहां पर नाव के माध्यम से जलविहार कराया गया। तत्पश्चात देर रात कीर्तन-भजन गाते ह...