मधुबनी, जून 17 -- मधुबनी। डीएम आनंद शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय समिति की बैठक हुई। उन्होंने विकास योजनाओं को गति देने के लिए बीडीओ की अध्यक्षता में प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को प्रखंड स्तरीय अंतर विभागीय समन्वय बैठक सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने आवास योजना की समीक्षा के क्रम में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप सभी स्वीकृति प्राप्त लाभुकों को प्रथम किश्त की राशि भुगतान करने का निर्देश दिया। उन्होंने आवास योजना के तहत किश्त भुगतान में लापरवाही या शिथिलता बरतने वाले आवास सहायकों के विरुद्ध करवाई करने का निर्देश दिया। डीएम ने लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत कचरा प्रोसेसिंग इकाई का निर्माण,कचरा प्रबंधन सामग्रियों का क्रय, कचरा का उठाव, यूजर चार्ज की वसूली आदि की प्रखंडवार समीक्षा की। उन्...