पूर्णिया, मई 21 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। भारत में हर तीसरा व्यक्ति हाई बीपी से पीड़ित है और बहुत से लोगों को यह पता भी नहीं होता कि उन्हें यह बीमारी है। हाई बीपी के लक्षण, कारण और इससे बचने के आसान तरीके कौन से हैं, इसको लेकर एसोसिएशन ऑफ फिशिजियन ऑफ इंडिया ने वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे के अवसर पर सभी को जागरूक करने का काम किया। इस दिन का शुरुआत सभी ने अपने अपने क्लीनिक पर पोस्ट बैनर लगाकर व मरीजों के बीच बल्ड प्रेशर (बी पी) के संबंध में जानकारी दी। सभी मरीजों को इस दिवस का मकसद बताते हुए कहा कि हाई बीपी को एक 'साइलेंट किलर है, क्योंकि इसके लक्षण तुरंत नजर नहीं आते, लेकिन यह धीरे-धीरे हमारे दिल, किडनी और दिमाग को नुकसान पहुंचा सकता है। एपीआई के सचिव डॉ निशिकांत ने बताया कि ज्यादा नमक खाने से शरीर में पानी की मात्रा बढ़ती है, जो रक्त वाहिकाओं...