मुरादाबाद, अगस्त 11 -- राजकीय महाविद्यालय में 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों और नागरिकों में राष्ट्रभक्ति की भावना का संचार करना और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान को प्रकट करना था। इस प्रेरणादायक रैली का आयोजन महाविद्यालय कुमारी मधु त्यागी और डॉक्टर अमित कुमार के संयोजन में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता और निर्देशन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नरेश कुमार ने की। रैली में महाविद्यालय के शिक्षकों, शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतिभागियों ने हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति के नारों के साथ आसपास के क्षेत्रों में रैली निकाली, जिससे जनमानस में देशभक्ति की अलख जगाई गई। डॉ. पूजा निरमानिया ने अपने संबोधन में कहा कि 'हर घर तिरंगा' अभियान न केवल हमारे राष्ट...