सीतापुर, अप्रैल 19 -- सीतापुर, संवाददाता। संदना के सरैया में हर्ष फायरिंग में एक युवक को गोली लग गयी। घटना से शादी समारोह में अफरातफरी मच गई। परिजन आनन फानन में उसको गोंदलामऊ स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां से उसको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सरैया गांव के भूधर की बेटी की शादी समारोह में सुशील पाल ने हर्ष फायरिंग की। गोली तालगांव निवासी विमलेश को जा लगी। वह अपने मामा को पुत्री की शादी में शामिल होने आए थे। गोली लगने के बाद विमलेश गंभीर हालत में लहूलुहान होकर गिर गए। थाना प्रभारी चंद्रभान यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...