प्रयागराज, दिसम्बर 7 -- देवप्रयाग नगर में रविवार को आयोजित हिंदू सम्मेलन का शुभारंभ भारत माता और गो माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। सम्मेलन के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र बौद्धिक प्रमुख मिथिलेश ने 'हम बदलेंगे, युग बदलेगा' विषय पर व्याख्यान देते हुए कहा कि भारत को विश्व गुरु के रूप में स्थापित करने के लिए प्रत्येक नागरिक को पहले स्वयं में सकारात्मक बदलाव लाना होगा। उन्होंने सनातन और हिंदू पहचान को एक-दूसरे का पर्याय बताते हुए कहा कि सनातन परंपराओं और भारत में जन्मे सभी दर्शनों का सम्मान करने वाला प्रत्येक व्यक्ति हिंदू है। उन्होंने नागरिक शिष्टाचार पर भी विशेष जोर देते हुए यातायात नियमों का पालन, सार्वजनिक स्थानों पर न थूकने तथा अशोभनीय आदतों को छोड़ने के लिए समाज को प्रेरित किया। इस अवसर पर स्वामी राजकुमार आन...