बगहा, नवम्बर 30 -- बेतिया। साहित्य हमेशा से समाज को रास्ता दिखाने का काम करता है। साहित्यकार अपनी लेखनी के माध्यम से समाज की हलचलों को उकेर कर सही दिशा में जाने की प्रेरणा देता है। उक्त बातें एम.जे.के.कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार चंदेल ने पुस्तक लोकार्पण सह काव्य संगोष्ठी मे कार्यक्रम में कही। एम.जे.के.कॉलेज बेतिया और समभाव साहित्यिक संस्था के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित संगोष्ठी में हिन्दी-विभाग के भूतपूर्व अध्यक्ष डॉ. परमेश्वर भक्त की दो पुस्तक एक सामाजिक नाटक ' लौटो फिर एक बार ' और काव्यगत संबोधन और छायावाद का लोकार्पण डॉ.राजेश कुमार चंदेल की अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर अपना विचार व्यक्त करते हुए डॉ. परमेश्वर भक्त ने कहा की यह मेरे लिए गौरव का क्षण है। डॉ. गोरख प्रसाद मस्ताना ने कहा कि साहित्यिक गतिविधिया किसी भी शैक्ष...