बलिया, जुलाई 12 -- रामगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे ने शनिवार को कंपोजिट विद्यालय दीघार पर आयोजित कार्यक्रम में 'स्वास्थ्य जीवन एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही विकास की अन्य योजनाओं का लोकार्पण किया। बैरिया (द्वाबा) तहसील के लोग 'स्वास्थ्य जीवन एक्सप्रेस जैसी स्वास्थ्य सेवा की सौगात मिलने से हर्षित हैं। करीब 55 लाख की मोबाइल हॉस्पिटल के शुभारंभ के साथ ही यह सौगात जिले के ही दुधैला निवासी उत्तर रेलवे के परिवहन प्रबंधक निर्भय नरायन सिंह की पहल पर भारतीय कन्टेनर निगम लिमिटेड ने सीएसआर फंड से किया है। साथ ही कम्पनी ने बैरिया (द्वाबा) में उक्त फंड से उत्तम स्कूल परियोजना का शुभारंभ करने के साथ ही यहां के 10 चयनित विद्यालयों को स्मार्ट क्लास बोर्ड का वितरण किया गया। क...