बेगुसराय, सितम्बर 18 -- बीहट। बरौनी सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र में बुधवार को 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार पखवाड़ा का आरंभ हुआ। तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह ने 17 सितंबर से महिलाओं की स्वास्थ्य जांच के लिए शुरू हो रहे विभिन्न कार्यक्रमों के शुभारंभ का उद्घाटन फीता काटकर किया। सीएचसी प्रभारी डा. मनोज कुमार ने पखवाड़ा कार्यक्रम में सभी स्वास्थ्यकर्मियों से लेकर पंचायत जनप्रतिनिधियों से अपेक्षित सहयोग की अपील की गई। महिलाओं की हरेक प्रकार की स्वास्थ्य जांच से लेकर जरूरी दवा की सुविधा दी जाएगी। गभर्वती महिलाओं की प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच, बच्चों तथा महिलाओं का नि:शुल्क टीकाकरण समेत अन्य जांच होने हैं। मौके पर यूनिसेफ एसएमसी राजेश कुमार, हेल्थ मैनेजर संजय कुमार, बीएएम लालमोहन, अनिल पासवान, सुधीर कुमार, किरण कुमारी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...