बेगुसराय, सितम्बर 18 -- बखरी, निज संवाददाता। प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवारअभियान का शुभारंभ किया। इस क्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन विधायक सूर्यकांत पासवान ने फीता काटकर किया। यह देश के सबसे बड़े स्वास्थ्य अभियानों में से एक है, जिसकी शुरुआत बिहार के सभी 38 जिलों में की गई है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना है। स्वास्थ्य प्रबंधक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि शिविर में सभी जांच और सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी। इसमें गर्भवती महिलाओं की जांच, पोषण वितरण, रक्त जांच, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, टीबी, कैंसर, दंत रोग, नेत्र रोग, एक्स-रे, एनीमिया परीक्षण तथा आयुष्मान कार्ड जैसी सुविधाएं शामिल हैं। जो लोग स्वास्थ्य शिविर तक न...