कटिहार, सितम्बर 22 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भारत सरकार के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के निर्देश पर पूरे देश की तरह कटिहार में भी 16 से 30 सितम्बर तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन शुरू हो गया है। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने इसके लिए जिले के सभी विद्यालयों और शैक्षणिक संस्थाओं को विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इस पखवाड़े का उद्देश्य केवल विद्यालय परिसरों की सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि छात्रों, शिक्षकों और समुदाय के बीच स्वच्छता व स्वास्थ्य को आदत बनाने की दिशा में जागरूकता फैलाना है। स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत जिले के सभी विद्यालयों में स्वच्छता शपथ दिलाकर की गई। इसमें शिक्षक, छात्र और कर्मियों ने मिलकर स्वच्छता को जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया। पहले सप्ताह के दौरान विद्यालय शिक्षा समिति की ओर से छात्र-अभिभावक गोष्ठी का...