दरभंगा, मई 24 -- कुशेश्वरस्थान पूर्वी। लंबे समय बाद शुक्रवार को पू्र्वी प्रखंड बीस सूत्री की बैठक हुई। बैठक में मनरेगा और किसान हितों की योजनाओं में व्याप्त अनियमितता और भष्टाचार का मामला उठाया गया। पूर्वी प्रखंड कार्यालय के सभा भवन में समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार राय की अध्यक्षता में हुई बैठक में मनरेगा की योजना का काम धरातल पर नहीं दिखाई देने सहित किसानों के लिए आने बाले बीज का कालाबाजारी कर दिये जाने की व्यापक रूप से चर्चा की गई। विधायक अमन भूषण हजारी ने मनरेगा की चर्चा करते हुए कहा कि योजना में प्राक्कलन के अनुरूप काम नहीं होने से कार्य स्थल पर कोई काम नहीं दिखाई दे रहा है। वही प्रखंड प्रमुख अंजनी भारती ने किसानों के हितों की चर्चा करते हुए कहा कि किसान के लिए आने बाला बीज कालाबाजारी हो जाता है। खाद्य बीज की कालाबाजारी के आरोप को गंभ...