चम्पावत, जनवरी 22 -- डीएम मनीष कुमार ने स्कूलों की भूमि को अतिक्रमण से बचाने के लिए विशेष अभियान चलाने को कहा है। समीक्षा बैठक में डीएम ने स्कूलों स्वास्थ्य और स्वच्छता को प्राथमिकता में रखने के निर्देश दिए। चम्पावत कलक्ट्रेट में गुरुवार को डीएम मनीष कुमार ने शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने स्कूलों की जमीन को अतिक्रमण से बचाने के लिए नाप भूमि हस्तांतरण का विशेष अभियान चलाने को कहा। उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता, छात्र-छात्राओं की सुरक्षा और मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। जर्जर शौचालय और भवनों मरम्मत और पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था करने को कहा। डीएम ने उत्तीर्ण प्रतिशत बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास करने को कहा। नदी, नालों, गधेरों और संवेदनशील स्थलों का चिन्हिकरण कर पुल और रास्ते बनाने के निर्देश दिए। बैठक म...