नई दिल्ली, अगस्त 9 -- डेब्यू एक्टर अहान पांडे की फिल्म 'सैयारा' ने सिनेमाघरों में धूम मचा रखी है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है और अभी भी थिएटर्स में टिकी हुई है। एक हालिया इंटरव्यू में बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल ने बताया कि वह अहान की इतनी दमदार शुरुआत को लेकर बहुत खुश हैं, और उन्होंने खुद भी जब 'सैयारा' मूवी देखी तो स्क्रीनिंग के दौरान खूब रोए। बॉबी ने उस वक्त को याद किया जब अहान छोटे थे और अपना स्पाइडरमैन आउटफिट पहनकर मस्ती करते रहते थे।बॉबी ने याद किया अहान का बचपन 'एनिमल' फेम एक्टर ने कहा, "मुझे सैयारा बहुत अच्छी लगी। मैं बहुत खुश था क्योंकि अहान मेरे सामने ही बड़ा हुआ है। मुझे वो दिन याद हैं जब वो छोटा था और स्पाइडर मैन का आउटफिट पहनकर पंचिंग बैग पर मुक्के मारता रहता था... वो शुरू से ही बहुत एनर्जेटिक रहा ह...