दरभंगा, मई 18 -- बेनीपुर। भाजपा की ओर से बेनीपुर में शनिवार को शौर्य तिरंगा यात्रा यात्रा निकाली गई। पूर्वी जिलाध्यक्ष विनय पासवान की अध्यक्षता व सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर के नेतृत्व में नागार्जुन स्टेडियम बेनीपुर से यात्रा शुरू होकर आशापुर आईवी पहुंचा, जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए। भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं व अवकाश प्राप्त सैनिकों ने हाथ में तिरंगा व दो सौ मीटर का विशेष झंडा लिए भारत माता के जयकारे लगा रहे थे। सांसद डॉ. ठाकुर ने कहा कि शौर्य तिरंगा यात्रा सैनिकों के सम्मान में निकाली गई तथा सैनिकों का उत्साहवर्धन करना है। सांसद डॉ. ठाकुर ने भारतीय सैनिकों के शौर्य और ताकत को विश्व स्तर पर एक उदाहरण बताते हुए कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी संगठनों के हमले और पाकिस्तानी सेना के आतंकियो के संरक्षण के खिलाफ भारतीय सैनिकों का जवाब ने वैश्विक स्तर...