नई दिल्ली, मई 7 -- नई दिल्ली, व.सं.। भारतीय वायुसेना के पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक के बाद राजधानी में जश्न का माहौल है। सोसाइटियों के पार्कों में लोगों ने इकट्ठा होकर सेना और केंद्र सरकार को बधाई दी। दिल्ली में कई स्थानों पर भारत माता की जय के नारे गूंजे। पश्चिम विहार की सोसाइटी के आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधि राजेंद्र ने कहा कि सेना और वायुसेना ने हमें गौरवान्वित किया है। ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पहलगाम हमले का बदला लिया गया। कश्मीरी गेट मार्केट के व्यापारियों ने भी कार्रवाई का स्वागत किया है। व्यापारी अशोक ने कहा कि सात मई का दिन देश के लिए यादगार पल है। पहलगाम हमले में मारे गए सभी लोगों को अब न्याय मिल गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...