संभल, मई 22 -- लेखपाल कॉलोनी स्थित उड़ान आर्टिस्ट ग्रुप एकेडमी में अंतर्राष्ट्रीय लोक कला एवं जनजाति संस्थान, लखनऊ तथा उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 10 दिवसीय 'सृजन' कार्यशाला का बुधवार को भव्य शुभारंभ हो गया। कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि चौकी प्रभारी विशाल शर्मा, प्रधानाचार्या सुधा गौतम, संस्कार भारती के जिला उपाध्यक्ष डॉ. राहुल यादव, एकेडमी प्रबंधक डॉ. योगेंद्र सिंह एवं डॉ. ममता राजपूत ने दीप प्रज्जवलित कर नटराज की प्रतिमा के समक्ष किया। कार्यशाला का प्रमुख आकर्षण जनपद संभल की लोकनृत्य विधा चंडोल नृत्य रहा, जिसमें कला को जीवित रखने वाले कलाकार शांतिदेवी व बलवीर को पटका व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। चंडोल नृत्य का जीवंत प्रदर्शन एकेडमी प्रांगण में किया गया, जिसमें उपस्थित सभी प्रतिभागियों को इस पारंपरिक लोक न...