मधुबनी, अप्रैल 9 -- मधुबनी,हिन्दुस्तान टीम। भाकपा माले जिला कमेटी की बैठक मंगलवार को माले नगर में जिला सचिव ध्रुव नारायण कर्ण की अध्यक्षता में हुई। बैठक में भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा ने कहा कि मोदी सरकार ने अमेरिका के सामने घुटना टेक दिया है। जिससे देश की अर्थव्यवस्था लगातार गिर रही है। उन्होंने कहा कि वक्फ कानून में संशोधन संविधान विरोधी है। किसानों के साथ मिलकर अकलियतों को इस जनविरोधी कानून का विरोध करना चाहिए। राज्य में अपराध और भ्रष्टाचार चरम पर है। बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी, तभी दलित वंचितों के 65 प्रतिशत आरक्षण लागू होगा। जिला सचिव ध्रुव नारायण कर्ण ने कहा कि माले के पक्ष में दलित व गरीबों की लामबंदी बढ़ रही है। आगामी चुनाव को लेकर भाकपा माले अपनी दावेदारी महागठबंधन में पेश करेगी। दलित व वंचितों को जमीन,स्थाप...