बागेश्वर, अगस्त 18 -- सुमगढ़ में सरस्वती शिशु मंदिर में आज से 15 साल पहले भूस्खलन में मारे गए 18 स्कूली बच्चों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। 18 अगस्त 2010 को घटित इस घटना पूरे क्षेत्री नहीं बल्कि पूरे भारतवर्ष को झकझोर कर रख दिया था। विभिन्न संगठनों ने सुमगढ़ जाकर शहीद स्मारक स्थल पर जाकर उन बच्चों को याद किया जो आपदा में मारे गए थे। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी व नव निर्वाचित ग्राम प्रधान सोमवार को सुमगढ़ पहुंचे। 15वीं पुण्यतिथि पर शहीद स्मारक में जाकर उन बच्चों को श्रद्धांजलि अर्पित दी, जो जमींजोद हो गए थे। ऐठानी ने कहा कि उन्होंने इस घटना से लगातार सरकार से सबक लेने को कहा गया। जो भी विद्यालय नदियों व गधेरों के नजदीक हैं, उन्हें सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने की मांग की, लेकिन सरकार ने अभी तक ऐसे विद्यालय को चिह्नित नहीं किया, ...