फरीदाबाद, मई 1 -- फरीदाबाद। एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में चार मई को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की जन आभार रैली का आयोजन डबुआ सब्जी मंडी में किया जाएगा। इसमें मुख्यमंत्री कई घोषणा करेंगे। यह रैली शाम 4 बजे शुरू होगी। कार्यक्रम का आयोजन एनआईटी के विधायक सतीश फागना कर रहे हैं। उन्होंने गुरुवार को प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रैली में केंद्रीय राज्य मंत्री और फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुर्जर भी विशेष रूप से शामिल होंगे। विधायक फागना ने कहा कि मुख्यमंत्री इस मौके पर एनआईटी क्षेत्र के लिए स्वच्छ पानी, सड़कों, बिजली, सीवर, सफाई और कूड़ा प्रबंधन से जुड़ी योजनाओं की घोषणाएं करेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र को स्मार्ट और स्वच्छ विधानसभा के रूप में विकसित करने की दिशा में यह रैली एक ऐतिहासिक कदम होगी। इस मौके पर जिला अध्यक्ष सोहनप...