रामनगर, मार्च 11 -- रामनगर। महिला एकता मंच की महिलाओं ने मंगलवार को ग्राम वीरपुरलच्छी में जनसभा आयोजित की। इस दौरान छात्राओं ने जनगीत और नृत्य प्रस्तुत किए। सभा का संचालन करते हुए लक्ष्मी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस महिलाओं के संघर्ष को आगे बढ़ाने का दिन है। समाजवादी लोक मंच के संयोजक मुनीष कुमार ने कहा कि महिलाओं को स्वतंत्रता और समानता के नाम पर लाया गया समान नागरिक कानून महिलाओं के अधिकारों में कोई भी बढ़ोतरी नहीं करता है, बल्कि इस कानून से महिलाओं पर राज्य की निगरानी को थोप दी गई है। उपपा नेता प्रभात ध्यानी ने आरोप लगाया कि अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले से स्पष्ट हो गया है कि पुलिस अपराधियों को बचाना चाहती है। इस मौके पर सरस्वती जोशी, कौशल्या, नीलू रस्तोगी, शाहिस्ता अंसारी, धन्नो देवी, आसिफ, सुनीता, मालती देवी, दीक्षा देवी, ममत...