हापुड़, जनवरी 1 -- ड्राइवरों की हड़ताल के कारण सिंभावली चीनी मिल की पेराई पर गंभीर संकट मंडरा गया है, क्योंकि दो सौ से भी अधिक ट्रकों का संचालन बंद होने से अब ट्रॉलों के माध्यम से ही क्रय केंद्रों से गन्ने की आपूर्ति कराया जाना मजबूरी हो गई है। दशकों पुराने यातायात कानून में बदलाव को लेकर संसद में पारित कराए गए बिल के विरोध में ड्राइवर बड़े स्तर पर लामबद्ध होते जा रहे हैं, जिसके कारण पब्लिक ट्रांसपोर्ट बुरी तरह प्रभावित होने के साथ ही सिंभावली चीनी मिल के पेराई कार्य पर भी गंभीर संकट मंडराने लगा है। ग्रामीण अंचल में स्थित मिल के क्रय केंद्रों से गन्ना लाने के लिए दो सौ से भी अधिक ट्रक लगाए हुए हैं, परंतु ड्राइवरों के हड़ताल पर जाने से अब वे शोपीस बनकर खड़े हो गए हैं। जिसके चलते चीनी मिल में आने वाले गन्ने की आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित होने...