समस्तीपुर, जनवरी 30 -- पूसा, निज संवाददाता। डीडीसी संदीप शेखर प्रियदर्शी ने कहा कि राज्य के सामाजिक-आर्थिक सुधार में जीविका दीदियों एवं उनकी परियोजनाओं की भूमिका अहम है। वे बुधवार को बिरौली कॉलेज, मैदान में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत रोजगार सह मार्गदर्शन मेला के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। जीविका के डीपीएम विक्रांत शंकर सिंह ने कहा कि जीविका दीदियों ने क्षेत्र में जीविकोपार्जन व समाज से जुड़े कार्यो में अपनी सहभागिता देकर समाजिक विकास में सराहनीय कार्य कर रही है। इससे पूर्व अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित समारोह का शुभारंभ किया। मौके पर जिला रोजगार प्रबंधक रितेश सुमुख, बीपीएम इंद्र कुमार कांती, सीओ पल्लवी, मनरेगा पीओ अजीत कुमार, रंजन कुमार सिंह, कामिनी कुमारी, प्रिया कुमारी, आरती कुमारी, राजगीर शर्मा, शिव चंद्र कामत आदि म...