मोतिहारी, जून 14 -- आदापुर। सूबे के पूर्व ऊर्जा मंत्री सह स्थानीय विधायक रहे बृजबिहारी प्रसाद की 27 वीं पुण्यतिथि उनके पैतृक गाँव भेड़िहारी में शुक्रवार को शहादत दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन दिवंगत मंत्री के अनुज सह पूर्व मंत्री श्याम बिहारी प्रसाद की अध्यक्षता में आहूत हुई। पूर्व मंत्री श्याम बिहारी प्रसाद ने कहा कि हमारे अग्रज सामाजिक न्याय के सच्चे योद्धा व बिहार के प्रखर नेता थे। मौके पर उप प्रमुख मो. असलम,सीमा जागरण मंच के संयोजक महेश कुमार अग्रवाल, पूर्व मुखिया प्रेमचंद्र साह, रमेश कुमार सिंह, सरोज यादव, मृणाल किशोर, त्रिपुरारी पांडेय, सहित अन्य थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...