कटिहार, मई 14 -- डंडखोरा-सालमारी, हिटी। प्रखंड के रायपुर पंचायत अंतर्गत नवादा गांव में मंडल अध्यक्ष आलोक कुमार चौहान की अध्यक्षता में भारतीय जनता पार्टी की संगठन की बैठक की गई । बैठक में जिला के प्रभारी पीएचडी मंत्री नीरज कुमार बबलू मुख्य रूप से मौजूद थे। बैठक को संबोधित करती हुए मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा कि कटिहार के सातों विधानसभा सीट पर एनडीए की जीत हो इसके लिए रणनीति तैयार किया जाए। कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक: कदवा। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के राज्य मंत्री नीरज कुमार बबलू कदवा प्रखंड क्षेत्र के भर्री पंचायत पहुंचकर एनडीए नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा चुनाव को लेकर समीक्षात्मक बैठक किया। बैठक की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने की। मंच का संचालन पूर्व मंडल अध्यक्ष विपिन बिहारी साह ने किया। वहीं जिल...