लखनऊ, नवम्बर 9 -- लखनऊ, संवाददाता। सहकार भारती के सुझावों के आधार पर केंद्र सरकार ने नई सहकारिता नीति 2025 लागू की है। नई नीति से सहकारी क्षेत्र में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। सहकार भारती द्वारा रविवार को सहकारिता भवन में आयोजित गन्ना प्रकोष्ठ के पहले प्रदेशीय सम्मेलन में यह बात सहकार भारती के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील गुप्ता ने कही। उन्होंने कहा कि सहकारिता अब जनआंदोलन का रूप ले रही है। इससे पूर्व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। सभी ने किसान मसीहा व पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की तस्वीर का अनावरण कर उन्हें नमन किया। प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार सिंह ने कहा कि गन्ना व चीनी उत्पादन में उत्तर प्रदेश दूसरे स्थान पर है। समितियों में पारदर्शी व समयबद्ध चुनाव जरूरी हैं। गन्ना किसानों को समय पर भुगतान और तौल की प्रक्रिया में...