मधुबनी, मई 22 -- मधुबनी, निज संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय स्थित सभागार में नई जिला कार्यसमिति की पहली बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रभांशु झा ने की, जबकि संचालन जिला महामंत्री सुबोध चौधरी ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम् गीत, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि और दीप प्रज्वलन के साथ की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डा. प्रेम कुमार, पूर्व केंद्रीय मंत्री डा. हुकूमदेव नारायण यादव, सांसद डा. अशोक कुमार यादव, विधायक रामप्रीत पासवान, अरुण शंकर प्रसाद, हरिभूषण ठाकुर, विधान पार्षद घनश्याम ठाकुर और नगर निगम मेयर अरुण राय उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का पारंपरिक पाग और चादर से सम्मान किया गया। उ...