मेरठ, दिसम्बर 23 -- फलावदा। कस्बे मे सोमवार को विद्या भारती द्वारा संचालित जावित्री देवी सरस्वती शिशु मंदिर फलावदा मेरठ के सौजन्य से दो 'सरस्वती संस्कार केंद्र' का शुभारंभ किया गया। विद्या भारती के विभागीय संस्कार प्रमुख प्रमोद कुमार ने सोमवार को कस्बा फलावदा में एक संस्कार केंद्र का थाना रोड स्थित वाल्मीकि बस्ती में मां सरस्वती के समक्ष दीप जलाकर शुभारंभ किया। इसकी प्रमुख काजल सैनी हैं। मुख्य अतिथि प्रमोद ने बताया कि इन संस्कार केन्द्रों का मुख्य उद्देश्य छोटे-छोटे बच्चों में अच्छे संस्कार पैदा करना तथा उन्हें अक्षर ज्ञान कराकर पढ़ाई की ओर प्रवृत्त कराना है जिससे ये बच्चे भविष्य में देश के उत्तम नागरिक बन सकें। दूसरा संस्कार केंद्र ग्राम नगला काटर में गुड्डी सैनी द्वारा संचालित किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधान...