नई दिल्ली, जून 23 -- दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी अपकमिंग पंजाबी कॉमेडी फिल्म 'सरदार जी 3' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। ऐसे में दिलजीत ने रविवार शाम को 'सरदार जी 3' का ट्रेलर लॉन्च किया। इस ट्रेलर में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हनिया आमिर भी नजर आ रही हैं। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बढ़ती अटकलों के बावजूद ट्रेलर में वो लीड रोल में नजर आईं। इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स काफी भड़के हुए हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग हो रही है।दिलजीत ने शेयर किया ट्रोलर रविवार शाम दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'सरदार जी 3' का ट्रेलर लॉन्च किया है। इस ट्रेलर वीडियो को शेयर करते हुए दिलजीत ने लिखा, ''सरदार जी 3' 27 जून को केवल विदेशों में रिलीज होगी। फढ़ लाओ भौंड़ दी लत्तन।' भारतीय दर्शकों ने तुरंत नोटिस किया कि देश...