गाज़ियाबाद, जून 23 -- गाजियाबाद। आर्य समाज ने प्रधान स्वामी आर्यवेश का 74 वां जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया। ब्रह्मा हरीश मुनि ने यज्ञ करके कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। केंद्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि स्वामी आर्यवेश का संपूर्ण जीवन वेद, आर्य समाज व महर्षि दयानंद के प्रति समर्पित रहा है। वहीं, स्वामी आर्यवेश ने जीवनभर समाज और युवा निर्माण करने का संकल्प लिया और समाज में फैलते पाखंड पर चिंता व्यक्त करते हुए सभी से जन जागरण अभियान चलाने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन प्रेम प्रकाश शर्मा ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...