सीतामढ़ी, अप्रैल 28 -- सीतामढ़ी,हिसं। समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में बंधुआ मजदूरी और मानव तस्करी जैसी सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध, जनजागरूकता बढ़ाने एवं मीडिया की प्रभावी भूमिका सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन एवं आदिथि संस्था के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें जिले के प्रमुख पत्रकार बंधु एवं मीडिया प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत अदिथि के कार्यक्रम पदाधिकारी रोहित सिंह के स्वागत भाषण के साथ किया गया। उनके द्वारा संबंधित विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई। जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कमल सिंह ने मानव तस्करी एवं बंधुआ मजदूरी उन्मूलन की महत्ता बताते हुए संयुक्त प्रयास की बात करते हुए प्रेस एवं मीडियाजनों की इस विषय में सक्रिय भूमिका ...