हरदोई, नवम्बर 20 -- हरदोई। जिलाधिकारी अनुनय झा ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण योजना के तहत दिव्यांगजनों हेतु जेम पोर्टल के माध्यम से ट्राईसाइकिकल, हियरिंग एड, व्हीलचेयर आदि क्रय की गयी हैं। इनके वितरण के लिए 22 नवम्बर को ब्लाक शाहाबाद, 28 को बिलग्राम, दो दिसम्बर को पिहानी, आठ को कछौना, 12 को आईटीआई परिसर हरदोई तथा 17 दिसम्बर को गन्ना कृषक महाविद्यालय सवायजपुर में कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया जायेगा। खण्ड विकास अधिकारी तथा आईटीआई परिसर में एसडीएम सदर व गन्ना कृषक महाविद्यालय में एसडीएम सवायजपुर नोडल अधिकारी होंगे। समन्वय बनाकर शिविर कार्यक्रम को सकुशल एवं शांति पूर्ण सम्पन्न कराने हेतु पूर्ण रूप से उत्तरदायी होगें। पूर्व से चिन्हित लाभार्थियों को शिविर स्थल तक लाने के ...