भभुआ, जुलाई 8 -- एसडीएम ने बीएलओ, जीविका दीदी, सेविका-सहायिकाओं संग की बैठक कहा, मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में कोताही बरतने पर होगी कार्रवाई (पेज चार) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड बहुउद्देशीय भवन में एसडीएम अमित कुमार ने मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण को लेकर मंगलवार को बैठक की, जिसमें बीएलओ, जीविका दीदी, सेविका, सहायिकाओं ने भाग लिया। एसडीएम ने कहा कि आपस में समन्वय स्थापित कर गणना प्रपत्र वितरण करने और उसे भरवाकर वापस लेकर समय पर कार्यालय में जमा करने का काम करना है, ताकि उसकी रिपोर्ट वरीय अधिकारी को भेजी जा सके। इस काम के लिए कम्प्यूटर ऑपरेटर व कम्प्यूटर शिक्षक ड्यूटी में हैं। उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण कार्य में कोताही बरतने वालों पर कार्रवाई होगी। एफआईआर भी हो सकती है। बीएलओ से कहा कि जो आपके सहयोगी मदद नहीं करते हैं, उनकी रिपोर्ट ...