पलामू, अप्रैल 19 -- हैदरनगर, प्रतिनिधि। बीडीसी में मुखिया प्रतिनिधियों की उपेक्षा व प्रशासनिक रोस्टर के मुताबिक पंचायत सचिवालयों में अंचलाधिकारी, राजस्वकर्मी सहित अन्य कर्मियों की लगातार अनुपस्थिति पर प्रख्ंड के सभी मुखिया में उबाल आया है। मुखिया संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में की गई बैठक में उन्होंने कहा कि स्थानीय सरकारी अस्पताल में विगत पांच वर्ष से आपातकालीन सेवा मरीजों के बंद रहने से गंभीर रुप से ग्रसित लोगों को जहां तहां उपयुक्त इलाज के लिये भागदौड़ करना पड़ रहा है। उपाध्यक्ष नाजमा खातून ने कहा कि समस्त मुखिया की ओर बीडीसी के चयनित प्रतिनिधियों को बैठक में साजिश के तहत शामिल नहीं किया जाना बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। सचिव सुदर्शन राम ने कहा कि प्रशासनिक रोस्टर के बावजूद किसी पंचायत सचिवालय में अंचलाधिकारी व राजस्वकर्...