मधुबनी, फरवरी 12 -- मधुबनी, निज संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित सभागार में संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष प्रभांशु झा ने की। सर्वप्रथम संत रविदास जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। जिला अध्यक्ष प्रभांशु झा ने कहा कि संत रविदास जी एक महान समाज सुधारक, कवि और भक्ति आंदोलन के प्रमुख संतों में से एक थे। कार्यक्रम में श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में जिला उपाध्यक्ष राधा देवी, संजय पांडे, जिला मीडिया प्रभारी मनोज कुमार मुन्ना, पूर्व नगर अध्यक्ष सुबोध कुमार चौधरी, जिला पार्षद विनोद प्रसाद, जिला आईटी सेल सह संयोजक कन्हैया साह अन्य कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे। संत रविदास जी की जयंती पर आयोजित इस कार्यक्रम...