जमशेदपुर, अप्रैल 27 -- जमशेदपुर। रविवार को प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बिरसानगर विद्यालय में 'संकुल स्तरीय विषय प्रमुख एवं सह प्रमुख आचार्य कार्यशाला' का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ संकुल संयोजक एवं विद्या विकास समिति, झारखंड के प्रांतीय आमंत्रित सदस्य अरविंद कुमार सिंह, जिला पार्षद बागबेड़ा क्षेत्र एवं स.शि.वि.म.बागबेडा विद्यालय के सचिव डॉ. कविता परमार और आमंत्रित अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य पूरे सत्र में भैया-बहनों के सर्वांगीण विकास हेतु पाठ्य विषयों में और शिक्षा क्षेत्र में नयी तकनीकियों को समझना एवं उसे कार्यान्वित करने के लिए योजना बनाना। इस कार्यशाला में संकुल के ग्यारह विद्यालयों के 26 विषयों के विषय प्रमुख एवं सह प्रमुख कुल 52 आचार्य उपस्थित रहे। अर...